No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नवीन पात्रता पर्ची हेतु पात्र परिवार के सदस्यों की एवं पहले से जारी पर्ची में नये सदस्यों को जुड़वाने हेतु भी ई-केवाईसी करवानी होगी।

नवीन पात्रता पर्ची हेतु पात्र परिवार के सदस्यों की एवं पहले से जारी पर्ची में नये सदस्यों को जुड़वाने हेतु भी ई-केवाईसी करवानी होगी।

ई-केवाईसी करवाने में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से सम्पर्क करें।

जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जो भी नवीन पात्रता पर्चीधारी हैं जिनके द्वारा नवीन पात्रता पर्ची बनने हेतु आवेदन राशन मित्र पोर्टल पर किया जा चुका है। ऐसे परिवारों को पीओएस मशीन पर नवीन पात्रता पर्ची हेतु पात्र समस्त परिवार के सदस्यों की एवं पहले से जारी पर्ची में नये सदस्यों को जुड़वाने हेतु भी ई-केवाईसी पीओएस मशीन या मेरा ई-केवाईसी एप्प पर करवानी होगी, उसके उपरांत ही पात्र नवीन परिवारों की राशन पर्ची शासन स्तर से जारी की जा रही है। पूर्व में राशन पर्ची पहले जारी होती थी उसके बाद पात्रता पर्ची में जुड़े हुये सभी परिवार के सदस्यों को पीओएस मशीन पर बाओमेट्रिक के माध्यम से केवाईसी करवाई जाती थी।
परंतु शासन के द्वारा वर्तमान में नवीन पर्ची जारी होने की प्रक्रिया में परिवर्तन होने के कारण ऐसे परिवारों को पीओएस मशीन पर ई-केवाईसी करवानी होगी, जिनके द्वारा नवीन राशन पर्ची बनने हेतु एवं पहले से जारी पर्ची में नये सदस्यों को जुड़वाने हेतु राशन मित्र पोर्टल पर आवेदन पूर्व में किया जा चुका है। ऐसे नवीन परिवार के सदस्यों एवं पूर्व से जारी पर्ची में नवीन सदस्यों की ई-केवाईसी राशन दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से करवाई जा सकती है या मेरा ई-केवाईसी एप्प पर भी ई-केवाईसी करवाई जा सकती है।
सभी नवीन पात्रता पर्चीधारियों एवं पहले से जारी पर्ची में नये सदस्यों जिनके द्वारा नवीन पर्ची एवं नये सदस्यों को जोड़ने हेतु आवेदन किया गया है उन सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपनी क्षेत्र की नजदीकी राशन दुकान पर जाकर या मेरा ई-केवाईसी एप्प पर भी सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाऐं। ई-केवाईसी करवाने में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से कार्यालय में जाकर सम्पर्क करें, जिससे की शासन स्तर से पात्रता पर्ची जल्द से जल्द चालू की जा सके। जिससे की आपको प्रतिमाह राशन प्राप्त हो सके।

a

Related Articles

Back to top button