गोरमी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नावालिक गुमशुदा को 72 घंटो के अंदर दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।
गोरमी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नावालिक गुमशुदा को 72 घंटो के अंदर दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पातक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महेन्द्र गौतम एसडीओपी गोहद के मार्गदर्शन में थाना गोस्पी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत नावालिक गुमशुदा को 72 घंटों अंदर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
दिनाक 19.08.2025 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट की, दिनांक 18.08.25 को रात्रि के 23.00 बजे मेरी उसकी लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 272/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिक गुमशुदा की दस्तायावी हेतु थाना प्रभारी गोरमी को निर्देशित किया, थाना प्रभारी गोरमी ध्यानेंद्र सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुये गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश कस्बा गोरमी, सोनी रेल्वे स्टेशन, मेहगांव, ग्वालियर में की गयी। दौराने तलाश दिनाक 21.08.25 को मुखबिर की सूचना मिली कि नाबालिक गुमशुदा महुआ की चौकी पर है। जिसे दस्तायव कर नाबालिक गुमशुदा को माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य ने थाना प्रभारी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव, उनि. मनीराम नादिर, आर. 915 शेलेन्द्र शुक्ला, आर. 735 देवेन्द्र, आर. 1308 आकाश सिंह तोमर, आर.चा. 394 सजीब पारासर, आर. 1251 रजत कुमार, म.आर.860 रूबी शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




