पुलिस अधीक्षक ने थाना फूप का किया औचक निरीक्षण , बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना फूप का किया औचक निरीक्षण , बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण किया।
दिनांक 24.8.25 को पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव जिला भिण्ड ने थाना फूफ का औचक निरीक्षण किया जिसमे थाने के HCM ,CCTNS मुंसी , वारंट मुंशी से कार्य के सम्बंद में चर्चा की ।
अच्छा कार्य करने बाले कर्मचारी को इनाम दिया ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अटेर रविन्द्र कुमार वास्कले,थाना प्रभारी फूफ सतेंद्र राजपूत , कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर, बरोही प्रभारी अतुल भदौरिया एवं थाना फूप स्टाफ उपस्थित रहे।
बाद पुलिस अधीक्षक ने एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने थाना परिसर में 121 वृक्षारोपण किया और सभी पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही थाना प्रभारी फूप सत्येंद्र सिंह राजपूत द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि थाना परिसर की स्वच्छता और हरियाली न केवल आमजन को सकारात्मक संदेश देती है, बल्कि पुलिस बल के लिए भी प्रेरणादायक है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन, छाया और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी फूप एवं समस्त स्टाफ को इसके लिए बधाई दी।




