No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आगामी 13 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ प्रीसिटिंग मीटिंग का हुआ आयोजन।

आगामी 13 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ प्रीसिटिंग मीटिंग का हुआ आयोजन।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे म0प्र0 में 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में किया जा रहा है, इसी क्रम में श्री के.एस. बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कुशल मार्गदश्रन में अनुभूति गुप्ता न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रीसिटिंग मीटिंग का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में विद्युत विभाग के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण से नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु तथा अधिक से अधिक संख्या में लिटिगेशन एवं प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण करवाये जाने का पूर्ण प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं 13 सितम्बर, 2025 को नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं भिण्ड जिलें की 04 ऐसी जगहों पर जहां अधिक से अधिक संख्या में आमजन एकत्रित होते है उन स्थानों पर बडे़-बड़े पोस्टर लगवाये एवं पेम्पलेट्स वितरित करवाये जाए जिससे कि आमजन को नेशनल लोक अदालत के बारें में जानकारी मिल सके एवं वह जागरूक हो सकें तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु पक्षकारगण से चर्चा करें एवं उन्हें लोक अदालत के लाभों से अवगत कराए।

a

Related Articles

Back to top button