प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के अन्तर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण का जिला स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम हुआ संपन्न।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के अन्तर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण का जिला स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम हुआ संपन्न।
आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तार्गत फसल बीमा सीजन रबी 2023-24 की पॉलिसी वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खण्डों से आए हुए उपस्थित बीमित कृषकों को सांकेतिक तौर पर फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना किसानों के लिए क्यों आवश्यक है, कैसे किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, फसल बीमा कृषकों के लिए क्यों आवश्यक है, कृषक फसल बीमा कब, कहाँ, कैसे, किन माध्यमों से करा सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूप से कार्यक्रम के दौरान फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप संचालक कृषि राम सुजान शर्मा, सांख्यिकीय अधिकारी के.एल अरक व जिला प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मेहगांव, लहार, गोहद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खण्डों से आये हुए बीमित तथा अन्य कृषक शामिल हुए, जहाँ उपस्थित बीमित कृषकों को फसल बीमा की पॉलिसी मुख्य अतिथि उप-संचालक कृषि के द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम नवीन आत्मा भवन भिण्ड परिसर मे आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में समस्त आर.ए.ई.ओ एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि समस्त तहसील प्रतिनिधि, कृषक आदि शामिल हुए।




