मुख्य मांगों को लेकर सरपंचों की अनिश्चितकालीन ताला बंद हड़ताल, ग्रामीण होंगे परेशान, मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सोंपा ज्ञापन।

मुख्य मांगों को लेकर सरपंचों की अनिश्चितकालीन ताला बंद हड़ताल, ग्रामीण होंगे परेशान, मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सोंपा ज्ञापन।
भिंड जिले के सभी सरपंच पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी तोमर ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक से लेकर मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक को अवगत कराया है मगर अब तक उनकी समस्या को नहीं सुना गया है।
*14 नवंबर से जिले की सभी पंचायतों में अनिश्चितकालीन ताला बंद हड़ताल!*
भिंड जिले के सभी सरपंच पुलिस लाइन हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम एलके पांडे को ज्ञापन सोंपा, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी तोमर ने बताया कि जिले के सभी सरपंच अनिश्चित काल के लिये पंचायत भवन/कार्यालय का ताला बंद कर हड़ताल पर जा रहे हैं, गत कई माह से पंचायतों के विकास कार्य में अडंगा डालकर जिले के अधिकारियों द्वारा सरपंचों को अकारण परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं सरपंचों ने कहा कि जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे के द्वारा सरपंचों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है।
*महिला सरपंचों ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की!*
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले की महिला सरपंचों की अलग से बैठक बुलाकर 11 बजे का टाइम देकर 3 बजे से रात 9 बजे मीटिंग लेने के लिए मजबूर किया जाता है जबकि कई महिला सरपंच 50 किलोमीटर से भी अधिक दूरी से जिला मुख्यालय की बैठक में शामिल होने के लिए आती हैं।
*सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ को हटाने की करी मांग!*
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे हैं कि मनरेगा के कार्य चालू किए जाएं और जो विकास कार्य कराए हैं उनका पेमेंट किया जाए और सरपंचों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग कि हैं कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ भिंड को तत्काल हटाया जाये।




