No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रशिक्षण के अंतिम दिन आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न।

कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में यूजर फ्रेन्डली संचालन व वित्तीय भुगतान में गंभीरता तथा जागरूकता लाने हेतु 18 जुलाई से 23 जुलाई 2024 तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसके अन्तर्गत आज अंतिम दिन 23 जुलाई 2024 को समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लॉगिंग पासवर्ड वित्तीय लेनदेन के लिए प्रदाय किये गये है वे पासवर्ड का उपयोग स्वयं करें तथा किसी वित्तीय स्वीकृति प्रदाय किये जाने के पूर्व यह परीक्षण करें कि उक्त भुगतान लेखा शीर्ष से सही व्यक्ति/ फर्म/संस्था / हितग्राही को किया जा रहा है कि नहीं। इसके साथ ही वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा ई-असफल भुगतान, पोस्ट मैपिंग, डीपीएफ अपडेशन बिन्दुओं पर भी अवगत कराया। प्रशिक्षण में सिस्टम मैनेजर श्री विजय कुमार जैन द्वारा गिया गया। प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button