मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन, बच्चों को किया पुरुस्कार वितरण।

मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन, बच्चों को किया पुरुस्कार वितरण।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम गुदावली में बालक दास मंदिर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान अस्पृश्यता निवारणार्थ निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के कला पथक दल द्वारा गीत संगीत एवं नाटक आदि का प्रदर्शन किया गया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने विजयी प्रतियोगियों को पुरूष्कार वितरण किया।