ताजा ख़बरें
रौन एवं मिहोना पुलिस के द्वारा पैदल भ्रमण करते हुए एरिया डोमिनेशन किया गया ।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एस डी ओ पी रविन्द्र विलबाल के निर्देशन में थाना रौंन और मिहोना पुलिस के द्वारा थाना रौंन थाना क्षेत्र की मछण्ड चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव मूरतपुर, बोनापुर,लालोर,रायपुर,नंदना, पचोखरा में पैदल भ्रमण करते हुए एरिया डोमिनेशन किया गया इस दौरान बी एस एफ के असिस्टेंट कंमन्डेन्ट मनोज कुमार, थाना प्रभारी रौंन ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर, चौकी प्रभारी मछण्ड उप निरीक्षक कमलकांत दुबे,मिहोना थाने के उप निरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर व स्टाफ मौजूद रहा।




