पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का किया पर्दाफाश, ऊमरी पुलिस के द्वारा जनता के सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की वजह से मिली सफलता।
पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का किया पर्दाफाश, ऊमरी पुलिस के द्वारा जनता के सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की वजह से मिली सफलता।
पुलिस एवं आम जनता के सहयोग से कस्वा ऊमरी में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से आरोपियों को पकडने में मिली सफलता ।
04 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, जिन पर कई राज्यों में अपराध है दर्ज, आरोपियों द्वारा 30 से अधिक अलग-अलग राज्यों में घटना कारित करना किया स्वीकार।
एटीएम कार्ड बदलकर हुई कुल 15 घटनाओं का हुआ खुलाशा।
54 एटीएम कार्ड / कैडिट कार्ड अलग-अलग बैंकों के हुए बरामद।
एक बोलेरो कार सहित 1,63,000 रुपये आरोपियों से कैश किया गया बरामद। लोगो की सहायता के नाम पर मौका पाकर बदल देते थे एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने घोषित किया था ईनाम।
घटना का विवरणः-
फरियादी ने थाना ऊमरी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 15.09.25 के करीब सुबह 11:30 बजे में पाण्डरी रोड ऊमरी पर यूको बैंक के बगल से लगे सैन्टल बैंक की एटीएम मशीन से यूको बैंक के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल रहा था तो पैसे नही निकले और पास में खड़े 03 व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे उनमें से एक ने मुझ से कहा कि लाओ में पैसे निकाल देता हूँ फिर उसने एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगाया और बोला कि पैसे नही निकल रहे है और मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया मैं वहाँ से चला आया जब घर आकर देखा तो मेरा एटीएम कार्ड बदल गया था तो मैने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते से 36000 रुपये निकल गए थे उक्त घटना पर से थाना ऊमरी में अपराध कं0 200/25 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तारतम्य में थाना ऊमरी क्षेत्र में पुलिस एवं आम जनता के सहयोग से कस्वा उमरी में लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों में घटना दिनांक को एक सदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दिया था जिससे थाना प्रभारी ऊमरी द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया था जो उक्त प्रकार की कई घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा गंम्भीरता से लिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं उघुपलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में एटीएम कार्ड बदलकर धोखा घडी करने वाली गैंग को पकडने हेतु थाना प्रभारी ऊमरी, थाना बरोही एवं सायबर सेल भिण्ड पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा सयुक्त रुप से कार्य करते हुए तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर अन्तर्राज्जीय गैंग का फर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त कम में दिनांक 05.10.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को सीसीटीव्ही कैमरों में दिखी सदिग्ध बोलरो कार वीरेन्द्र ढाबा उमरी में खड़ी हुई है जिसमें सदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए है मुखबिर की सूचना पर से गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचे तो बोलेरो कार में 04 व्यक्ति बैठे मिले तो सदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना उमरी में लाया गया और हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उक्त सदिग्ध व्यक्तियों ने दिनांक 15.09.25 को एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड बदलकर हुई घटना को स्वीकार किया और घटना में बदला गया एटीएम कार्ड तथा नगद रुपये भी बरामद किए गए है।
उक्त गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला भिण्ड शहर, मेहगाव, गोरमी, मिहोना, जिला मुरैना में पोरसा, अम्बाह, मुरैना शहर, जिला घोलपुर (राजस्थान), जिला मैनपुरी, इटावा, ऐटा, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, औरैया (उ०प्र०) आदि में अलग-अलग स्थानों में की गई घटनाएँ कारित करना स्वीकार किया गया है इस प्रकार कुल 30 से ज्यादा घटनाएँ कारित करना स्वीकार किया है जिनमें से 15 घटनाओं में अपराध दर्ज है एवं अन्य घटनाओं में विभिन्न थानों में आवेदन प्राप्त है। इस प्रकार सभी आरोपियों से कुल 54 एटीएम कार्ड तथा कुल 1,63,000 रुपये, एक बोलेरो कार बरामद की गई है।




