मारपीट कर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।
मारपीट कर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।
वीडियो वायरल कर जनता में भय बनाने का कर रहे थे प्रयास।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के नेतृत्व में जिला भिण्ड में गुण्डा बदमाशों व फायरिंग करने वालों बड़ी कार्रवाई। दरअसल आरोपी मारपीट के साथ-साथ हवाई फायर कर दहशत फैलाने के उद्देश्य मारपीट फायरिंग के वीडियो बनाकर वायरल करते थे, ऐसे चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा लिया। आरोपियों ने पहली वारदात कुम्हरौआ में फरियादी के साथ मारपीट कर कटटे से हवाई फायर कर दोनों व्यक्तियों का वीडियो वायरल किया था जिसकी रिपोर्ट 8 फरवरी को फरियादी ने थाना देहात पर की थी। और दूसरी वारदात पुरानी रंजिश के चलतू शास्त्री नगर बी ब्लाक भिण्ड में फरियादी के घर पर आकर उसके बेटे के उपर हवाई फायर कर गाली गलौज की थी। जिस पर से पीडित व्यक्ति की मां ने 27 जनवरी को थाना देहात पर रिपोर्ट की थी पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेने के लिये दो टीमें लगा दी, पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं सीसीटीवी कैमरों से जानकारी एकत्रित की गयी मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपीगणों तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसमें चार आरोपीगणों को राधाकृष्ण कालोनी ग्वालियर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक कटटा, दो मोटर साईकिलों को जप्त किया गया है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




