No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारत विकास परिषद शाखा जागृति के चुनाव संपन्न

ऊषा नगरिया बनीं शाखा अध्यक्ष

भिण्ड। भारत विकास परिषद शाखा जागृति का आगामी सत्र 2023 24 के लिए निर्वाचन महावीर गंज में कैलाश नगरिया के निवास पर संपन्न हुआ। सर्व सहमति से हुए इस निर्वाचन में श्रीमती ऊषा नगरिया शाखा अध्यक्ष, रत्ना कुशवाह शाखा सचिव एवं दीपशिखा-गगन शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही शाखा उपाध्यक्ष के लिए पुष्पा तिवारी का मनोनयन हुआ। प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी कमलेश सेंथिया ने सभी नामों की घोषणा की और निर्वाचन संपन्न कराया। इस अवसर पर अरुणा पाठक, संजीव गुप्ता, अंजू गुप्ता, आभा जैन, संगीता कौशल, संगीता तोमर, नेहा भदौरिया, श्रवण पाठक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

a

Related Articles

Back to top button