No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

28 से 30 मई तक भिण्ड में चलेगा पोलियो अभियान

पांच साल तक के सभी बच्चों को अवश्य पिलाएं दो बूंद

भिण्ड। हम सभी जानते हैं कि पोलियो कितनी गंभीर बीमारी है, जो कि बच्चो में लकवे का मुख्य कारण थी। हालांकि हमने काफी वर्ष पूर्व ही इस बीमारी को हरा कर अपने देश को पोलियो मुक्त कर लिया था। परंतु हमारे दो पड़ोसी मुल्क, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो केस आने के कारण हमारे देश मे भी पोलियो का खतरा हो सकता है। इसी कारण भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार मप्र में 16 जिलों का चयन पोलियो टीकाकरण के लिए हुआ है। जिसमें हमारा भिण्ड जिला भी शामिल है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला बाल विकास विभाग, एनजीओ, एनसीसी आदि भी पूर्ण सहयोग के साथ पोलियो के खिलाफ लड़ाई में भाग लेंगे तथा ये कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित भदौरिया के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा। जिसके लिए जगह-जगह स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, बस स्टैण्ड, चौराहों पर बूथ लगाए जाएंगे।
विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी भिण्ड डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने सभी नागरिकों से अपनी की है कि इस बार 28 से 30 मई तक पोलियो खुराक सभी बच्चो को पिलाएं, जिससे एक भी बच्चे पर पोलियो का खतरा कभी ना आए।

a

Related Articles

Back to top button