ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की उपस्थिति एवं सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षित गति, सुरक्षित सडक़, सुरक्षित वाहन, सुरक्षित चालक व्यवहार, दुर्घटना के बाद सहायता, बैंक्स पार्किंग, अस्पताल पार्किंग, बाजार पार्किंग, ब्लैक स्पॉट्स सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनीष खत्री, एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




