16 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त।
16 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक Juvenile Justice Committee, High Court of Madhya Pradesh की अनुशंसा के परिपालन एवं कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ), जिला भिण्ड के परिपालन में मध्यप्रदेश के समस्त बच्चों (जन्म से 18 वर्ष) में दिव्यांगता ” के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम हेतु जनपद पंचायत पर विषय विशेषज्ञ के दिव्यांग कैम्प आयोजित किये जाने के कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक लगाई गई है। जिस कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड में दिव्यांग बोर्ड के सदस्य (विषय विशेषज्ञ डॉक्टर) की अनुपलब्धता को देखते हुए दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त किया जाता है।




