ताजा ख़बरें
ग्वालियर भिंड हाईवे पर मृतक परिवारों से मिले भूतपूर्व सैनिक।

ग्वालियर भिंड हाईवे पर मृतक परिवारों से मिले भूतपूर्व सैनिक।
भिंड, ग्वालियर भिंड हाईवे पर गिगरखी निवासी केदार जाटव की बहुत ही दुखद मृत्यु हुई थी आज भूतपूर्व सैनिकों समाज सेवियों ने परिवार से मुलाकात की , प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि बीते एक सप्ताह में सात मौतें हो चुकी है जो बेहद दुखद हैं ग्वालियर भिंड हाईवे सिक्स लेन का अभियान भिंड के लोगों को बचाने का अभियान है, केदार जाटव के परिवार से मिलकर उनके दुख दर्द को समझा और परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिया इस अवसर पर इंडियन वेटर्न ऑर्गनाइजेशन गोहद अध्यक्ष महेश करारिया, समाज सेवी हिरेंद्र प्रताप सिंह पुर , समाज सेवी सुनील लोधी चकरपुरा उपस्थित रहे।




