No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन का दायित्व सिर्फ सरकार का ही नहीं अपितु हम सबका है – मंत्री राकेश शुक्ला।

गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन का दायित्व सिर्फ सरकार का ही नहीं अपितु हम सबका है – मंत्री राकेश शुक्ला।

*नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं कलेक्टर भिण्ड ने विधि-विधान से की गोवर्धन पूजा*

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आह्वान हर घर-हर गौशाला-हर गाँव, हर विकासखंड में वृन्दावन ग्राम की स्थापना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड द्वारा विकासखण्ड मेहगांव के भूमियां सरकार गौशाला कन्हारी में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, कलेक्टर भिण्ड, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया की उपस्थिति में गोवर्धन एवं गौ पूजन का आयोजन किया गया।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एवं कलेक्टर भिण्ड तथा उपस्थित अन्य अतिथिगणों ने विधि-विधान से गोवर्धन पूजा कर देश व प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की।
इस दौरान एसडीएम मेहगांव, उप संचालक पशुपालन विभाग सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर, उनकी पहल पर और उनकी सोच पर यह कार्यक्रम केवल मेहगांव में ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें सनातन को बचाने के लिए पुरानी परंपराओं को जीवन्त करना पड़ेगा जिन परंपराओं के कारण आज हम सब लोग यहां पर बैठे हैं।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस परम्परा को जीवन्त करने के लिए हम सबसे आह्वान कर रहे हैं जिस परम्परा को हम सबने भुलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण की उस महान कथा की याद दिलाता है, जहाँ उन्होंने गोवर्धन पर्वत उठाकर हमें अपने कर्तव्य, साहस और सह-अस्तित्व का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने कहा कि गौवंश पालन और उनकी सेवा हमारी परंपरा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गौशालाओं को प्रति गाय प्रतिदिन मिलने वाली 20 रुपये सहायता राशि को बढ़ाकर 40 रूपये कर दिया है।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आजकल गौ पालक दूध देने तक ही गायों की सेवा करते हैं बाद में उन्हें खुला छोड़ देते हैं, जोकि बिल्कुल गलत है। गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन का दायित्व सिर्फ सरकार का ही नहीं है अपितु हम सबका है, गौवंश हित में सरकार और समाज दोनों को संकल्प के साथ काम करना होगा।

a

Related Articles

Back to top button