भाईदूज के पावन पर्व 23 अक्टूबर को सब जेल गोहद में परिरूद्ध बंदियों से उनके परिजन कर सकते हैं मुलाकात,मुलाकात प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी,वैध पहचान पत्र के साथ आएं।

भाईदूज के पावन पर्व 23 अक्टूबर को सब जेल गोहद में परिरूद्ध बंदियों से उनके परिजन कर सकते हैं मुलाकात,मुलाकात प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी,वैध पहचान पत्र के साथ आएं।
सब जेल गोहद जिला भिण्ड पर दीपावली भाईदूज के पावन पर्व पर दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से तिलक/टीका कराने हेतु खुली/प्रत्यक्ष मुलाकात दी जा रही है।
अतः समस्त बंदी परिजनों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को निर्धारित समयानुसार वैध पहचान पत्र के साथ मुलाकात हेतु पधारें।
सहायक जेल अधीक्षक सब जेल गोहद हेमसरिता मिंज के द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर सब जेल गोहद प्रशासन द्वारा बंदियों एवं उनके परिजनों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा सुनिश्चित की जावेगी साथ ही बंदी परिजनों से अनुरोध है कि वे जेल नियमों का पालन करते हुए मुलाकात करना सुनिश्चित करें।




