खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई,10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर लिए नमूने।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई,10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर लिए नमूने।
भिण्ड / कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में दिनांक 10 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिला भिण्ड स्थित दुग्ध डेयरी एवं दुग्ध वाहनों पर कार्यवाही कर नमूने लिए गये।
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम द्वारा प्रो. लज्जाराम शर्मा, लज्जाराम डेयरी, ग्राम पचौखरा, रौन, जिला भिण्ड से दूध, प्रो. बलवान सिंह, बलवान डेयरी, ग्राम मछण्ड रौन जिला भिण्ड से दूध, घी, मावा, प्रो. गजेन्द्र सिंह चौहान, शिवम मिल्क सप्लायर, ग्राम गोरई, रौन जिला भिण्ड से दूध, प्रो. राजवीर नरवरिया, राजवीर डेयरी, ग्राम अरेले का पुरा, गोरमी, जिला भिण्ड से मावा, प्रो. मनोज जैन, जैन डेयरी, ग्राम बिछोली जिला भिण्ड से मावा, प्रो. संदीप सिंह भदौरिया, किसान डेयरी, कचनाव रोड गोरमी जिला भिण्ड से दूध, घी, प्रो. बृजकिशोर शर्मा, बृज डेयरी वाला, पोरसा रोड गोरमी, जिला भिण्ड से दूध, प्रो. बृजेन्द्र सिंह नरवरिया, नरवरिया डेयरी, ग्राम रावतपुरा, गोरमी, जिला भिण्ड से घी, प्रो. केशव सिंह भदौरिया, भदौरिया डेयरी, ग्राम कोट परोसा, गोरमी, जिला भिण्ड वाहन क्रमांक- MP30 G 0924 से दूध, कृष्णा ऑयल मिल, ग्राम ऊमरी, जिला भिण्ड से सरसों के तेल का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।
कार्यवाही दल में कु. रेखा सोनी, रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहे।




