सही कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट – कलेक्टर।

सही कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट – कलेक्टर।
*लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक*
कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जिले में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
जिन जगहों पर टंकी के निर्माण हेतु भूमिस्थल की समस्या आ रही है तो राजस्व विभाग से समन्वय कर समस्या हल करें। किसी भी कारण से काम नहीं रुकना चाहिए, यदि काम रुकता है तो संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या का समाधान कर कार्य में प्रगति लाएं और आगामी बैठक में कार्य की प्रगति ना होने का मुख्य कारण होना चाहिए।
कलेक्टर ने शेष घरों में शीघ्र नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ईई पीएचई को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाई जाए, तथा सही कार्य न करने वाले ठेकेदारों पर अनुबंध अनुसार कार्रवाई की जाए, उनके अनुबंध निरस्त कर ब्लैकलिस्ट किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों की योजनाएं विद्युत समस्या के कारण बाधित हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए तथा पूर्ण योजना किसी कारणवश बंद है तो उनका स्थल निरीक्षण कर सुधार कर चालू किया जाए।
एसडीओ भिण्ड एवं गोहद को खराब मॉनिटरिंग करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
निर्देशित किया गया कि योजना सभी मापदंडों पर पूर्ण होने के बाद ही उसको हस्तांतरण किया जाए।




