केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर आपदा में किसानों के साथ है: धर्मेंद्र टंटी राजावत।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर आपदा में किसानों के साथ है: धर्मेंद्र टंटी राजावत।
भिंड : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत ने जिले में तीन-चार दिन से हो रही तेज बारिश से किसानों की खेत में खड़ी हुई फसलों पर चिंता करते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता है एवं किसान देश की रीड की हड्डी है इसलिए जो अभी पिछले 4 दिन से जिले में हो रही तेज बारिश एक चिंता का विषय है, पर किसान भाइयों से यही कहना चाहता हूं कि केंद्र में मोदी सरकार एवं राज्य में मोहन सरकार हर आपदा में किसानों के साथ है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत ने कहा कि तेज बारिश से जो भी किसानों का नुकसान हुआ है राज्य सरकार सही आंकलन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर उन्हें सर्वे करने के लिए कहे, ताकि किसानों की नुक्सान फसलों का सही आंकलन किया जा सके।क्योंकि पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट प्रकोप से प्रभावित किसानों को सरकार से पूरी मदद मिली है। अब तक 23.81 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि दी जा चुकी है। यह राशि पिछले साल से तीन गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि किसानों की हर कठिनाई में सरकार साथ है।
किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत ने कहा कि प्रदेश में इस साल अत्यधिक बारिश, बाढ़ और कीटों के हमले से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ। ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने हमेशा किसानों का पूरा साथ दिया और राज्य की मोहन सरकार द्वारा अब तक 23 लाख से ज्यादा किसानों को 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि दी जा चुकी है, इस राहत राशि से किसानों को फिर से खड़ा होने में बेहद मदद मिली है। उन्होंने बताया कि यह राशि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में बांटी गई 660.57 करोड़ रुपए राहत राशि से करीब तीन गुना अधिक है




