No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मृतक के वारिसान को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद द्वारा नायब तहसीलदार वृत एण्डोरी के प्रतिवेदन पर से सरमन सिहं पुत्र हूब्बलाल निवासी ग्राम रायतपुरा के सडक के निकारे बने कूल में गिरने से उसमें डूबने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) पांच की कण्डिका (2-क) में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत मृतक के वैध वारिस पिता हुब्बलाल पुत्र प्रभू निवासी रायतपुरा को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

a

Related Articles

Back to top button