ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 17 मजदूर घायल 5 की हालत गंभीर 2 की मौत।
भिंड ब्रेकिंग न्यूज़- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 17 मजदूर घायल 7 गंभीर 2 की मौत। मामला भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नसेरन गांव के पास का है जहां मजदूर और शटरिंग से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 17 मजदूर घायल हो गई जिनमें 7 की हालत गंभीर दो 2 की हुई मौत। सभी मजदूर सहरिया समाज के बताए गए हैं जो मछंड की ओर से दबोह की ओर जा रहे थे। सात गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर अस्पताल के लिए किया रेफर शेष घायलों का लहार अस्पताल में इलाज जारी तो वहीं 2 मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए लहार पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया। लहार थाना प्रभारी एवं एसडीओपी लहार मौके पर पहुंचे। सभी मजदूर ग्राम कंजोय तहसील खनियांधाना जिला शिवपुरी के निवासी बताई जा रहे है।





