No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अनियंत्रित होकर अल्टो कार पलटी, एक की मौत, दो घायल

दबोह। रावतपुरा थाना क्षेत्र में अखदेवा एवं इकमिली मोड़ के बीच शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे अल्टो कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक अन्य भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार विष्णु पुत्र नाथूराम दीक्षित उम्र 19 वर्ष निवासी सोसरा थाना रावतपुरा, अनूप पुत्र रामसनेई उम्र 24 वर्ष निवासी बरेई थाना रावतपुरा एवं विष्णु के बड़े भाई का साला श्याम पुत्र मुन्नू चचोदिया निवासी उप्र अल्टो कार क्र. एम.पी.33 सी.2282 में सवार होकर रावतपुरा की ओर से इकमिली की तरफ जा रहे थे। जब उनकी कार अखदेवा और इकमिली के बीच पहुंची तो वहां मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार सडक़ किनारे खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई और अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया एवं श्याम को मामूली चोटें आईं। इसी दरम्यान रावतपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए वहां से निकले तो उन्हें खाई में कार गिरी दिखाई दी। उन्होंने देखा तो एक युवक मृत अवस्था में तथा दो घायल अवस्था में पड़े थे। उन्होंने तीनों को सिविल अस्पताल लहार पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया एवं अनूप की हालत गंभीर देख ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया तथा श्याम को लहार अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। बताया जा रहा है कि रामसनेई निवासी बरेई के यहां उनकी लडक़ी की शादी थी वही से रामसनेई का लडक़ा एवं नाथूराम का लडक़ा व उसका साला श्याम ये तीनों लोग कुछ काम से सोसरा गांव जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

a

Related Articles

Back to top button