No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राम विलाव जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्रामीणजन को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा बदलती जलवायु के कारण उत्पन्न बीमारियों से दूर रहने की सलाह दी गई। पैरालीगल वॉलेंटियर्स सुमित यादव ने ग्रामीणजनों को बताया कि खुले में शौच न करने तथा शौच पश्चात साबुन या राख से हाथ धोने, भोजन करने से पहले तथा भोजन करने के पश्चात हाथों को अच्छी तरह से धोएं ताकि नुकसानदायक वैक्टीरिया भोजन के साथ हमारे शरीर में प्रवेश न करें। पैरालीगल वॉलेंटियर्स बृजेेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए मौजूद लोगों को बताया कि मानव जीवन में स्वास्थ्य से बढक़र और कुछ नहीं है इसलिए हमें साफ-सफाई से रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि हम स्वस्थ रहें और किसी भी बीमारी से ग्रसित न हो सकें।

a

Related Articles

Back to top button