No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हनुमान जन्मोत्सव पर आलमपुर में हुआ सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

आलमपुर। छत्री बाग हनुमानजी पर श्री ज्ञान मन्दिर समिति के तत्वावधान में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी के प्राकट्य का उत्सव मनाने की परंपरा है। इस बार गुरुवार को हस्त नक्षत्र की साक्षी में हनुमान जी के प्राकट्य उत्सव का योग बना है। इस दिन विशिष्टता यह है कि इस दिन गुरु आदित्य योग जैसा बड़ा संयोग बन रहा है, जो साधना आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। शहर के हनुमानजी मन्दिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। वहीं भगवान के विशेष श्रृंगार दर्शन भी हो रहे है।
श्री हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव के उपलक्ष में आलमपुर के ऐतिहासिक भव्य छत्रीबाग वाले हनुमान जी स्थान पर वर्षों पुरानी श्री ज्ञान मन्दिर समिति के प्रधान एवं संस्थापक पं. रामकुमार शास्त्री के मुखारविंद से सुंदरकाण्ड पाठ आयोजित किया गया। जिसमें आलमपुर के समस्त भक्तगण एवं संरक्षकगण उपस्थित रहे। श्रीराम चरितमानस का पूजन मुख्य अतिथि छतरी दृष्टि के मैनेजर डॉ. राधेश्याम दीबोलिया द्वारा किया गया। आरती ज्ञान मन्दिर के समस्त परिवार द्वारा गाने बजाने के साथ श्री सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें पं. रामकुमार शास्त्री, सीताराम सविता, डॉ. आदित्य दिबोलिया, डॉ. संदीप गुप्ता, ऋषि त्रिवेदी, डॉ. अनिल चौधरी, रामबाबु मोदी, बॉबी कुचिया, विष्णु कौरब, विवेक राठौर, पवन राठौर, राजकुमार परिहार, शैलेन्द्र शर्मा, मंगल राठौर, संजेश रजक, विष्णु गुप्ता, सागर, डॉ. आरआर गुप्ता, अजय गुप्ता, सुरेन्द्र कौरव, सुदीप चौधरी, मुकू राठौर, धर्मेन्द्र कौरव, महेन्द्र गहलोत, विजय झा, रामजीदास मिश्रा, मुन्ना बाबा, श्रीराम दुबे, कामेश पुरोहित, गोलू राठौर, आनंद पटेल आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button