No Slide Found In Slider.
राज्य

विदेश अध्ययन योजना के अंतर्गत अब मजदूर के बच्चे भी पढ़ेंगे विदेश में – हेमंत तिवारी।

विदेश अध्ययन योजना के अंतर्गत अब मजदूर के बच्चे भी पढ़ेंगे विदेश में – हेमंत तिवारी।

मंडल श्रमिकों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर करने के लिए प्रयासरत है।

भिण्ड 25 अगस्त 2023
विदेश अध्ययन योजना अंतर्गत अब मजदूर के बच्चे भी विदेश में पढ़ाई कर सकेंगे उक्त बात मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित बैठक के दौरान कही।
कर्मकार मंडल अध्यक्ष हेमंत तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरी निकाय के सीएमओ, श्रम विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ में मंडल की योजनाओं के संबंध में बैठक ली गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग की सहायक श्रम आयुक्त  संध्या सिंह तथा श्रमिक संघ के नेता सरोज बादल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष तिवारी ने सर्वप्रथम मंडल द्वारा संचालित सभी योजनाओं की एवं उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उसके बाद सभी योजनाओं के संबंध में भिण्ड जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा की जिसमें उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि भिण्ड जिले में निर्माण श्रमिकों के 87000 पंजीयन हैं जो की प्रदेश में अधिकांश जिलों की तुलना में बेहद संतोषजनक हैं।
योजनाओं में दिए गए हितलाभ के संबंध में भी भिण्ड जिले की प्रगति पर हेमंत तिवारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। कुछ योजनाओं में और अधिक प्रगति लाने हेतु कहा गया। जिनमें मुख्य रूप से खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, औजार उपकरण योजना, सुपर 5000 योजना आदि सम्मिलित हैं।
हेमंत तिवारी द्वारा यह भी बताया गया कि मंडल श्रमिकों के परिवारों एवं उनके बच्चों का जीवन स्तर तथा शैक्षणिक स्तर बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। इसी की ओर मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक पहल की गई है जिसमें होनहार छात्र जो विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं एवं जिनके माता-पिता मजदूर हैं एवं जो उनका खर्च नहीं उठा सकते हैं उनका खर्चा मंडल द्वारा उठाया जाएगा। इसके लिए विदेश अध्ययन योजना बनाई गई है जिसमें प्रतिवर्ष 40 हजार डॉलर पढ़ाई का खर्च तथा 10 हजार भरण पोषण खर्चा आदि दिया जाएगा।
हेमंत तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, श्रमिक संगठनों एवं उपस्थित अधिकारियों से अपील कर कहा कि अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों से संपर्क साधकर इस योजना का अधिक से अधिक बच्चों को लाभ दिलाएं।

a

Related Articles

Back to top button