अपराध
एसपी के निर्देश पर गोरमी थाना प्रभारी की लगातार कार्रवाई में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़।
गोरमी पुलिस ने पकडी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में शराब व ओपी शराब, वारदाना एवं शराब ढोने में उपयोग की गयी बोलेरो गाडी व एक ओमनी वेन कुल कीमती 21 लाख रूपए। भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने की दृष्टि से जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कढी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 26.1221 को रात्रि 10.00 बजे थाना गोरमी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम अकलौनी का ग्राम सुनारपुरा के मजरा कुंदन सिंह का पुरा में दो व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी आर के एस राठौर के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की टीम ने दबिश दी गयी तो एक मारूती ओमनी गाड़ी में पैक की हुई शराब की पेटियां मर बेचने की फिराक में आसपास क्षेत्र में खपाने के लिए निकलने वाला है। पास में बोलेरो गाड़ी खड़ी है उसमें ओपी शराब रखी हुई है। मुखबिर की सूचना की तश्दीक हेतु दबिश दी गयी तो मकान के बाहर गेट पर एक ओमनी गाडी स्लेटी रंग की नम्बर एमपी 07 बीए 4351 खड़ी थी। जिसमें अकलौनी का एक व्यक्ति शराब की पेटियां लोड कर रहा था तथा एक बोलेरो गाडी कमांक एमपी 07 बीए 4043 खड़ी थी एवं मकान के अंदर एक कमरे में दो व्यक्ति बल्ब की रोशनी में शराब की पेटियों की पैकिंग कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अकलौनी का अंधेरे का लाभ लेकर घर के पीछे तरफ सरसों के खेत में भाग गया। दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ा जो निवासी सुनारपुरा मजरा कुंदन पुरा के रहना बताया। कमरे की तलाशी ली तो 8 केन जिसमें 50-50 लीटर ओपी शराब कुल 400 लीटर ओपी शराब, एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का, शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20000 नग क्वार्टर के ढक्कन 15000 नग रेपर 15000 नग होलोग्राम स्टीकर 10000 नग कागज के गत्ते 500 नग तथा ओमनी वैन की तलाशी ली तो उसमें 03 पेटी देशी मदिरा मशाला, 04 पेटी देशी प्लेन शराब की एवं बोलेरो कार के अंदर एक केन 50 लीटर ओपी शराब की रखी पायी गयी। कुल कीमती 21 लाख रूपए की शराब व सामग्री बरामद की गयी है। कुंदन पुरा के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अकलौनी का फरार है। आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लेकर माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर सप्लाई करने वाली चैन का भंडाफोड करने का प्रयास किया जायेगा। इस संबंध में गहन विवेचना की जा रही है। भागे गए अकलौनी गाम के आरोपी को पूर्व में भी 24 पेटी प्लेन देशी शराब एवं 50 लीटर ओपी शराब अन्य 06 आरोपी ग्राम अकलौनी को मय वेगन आर गाडी नम्बर डीएल 5 सी 4339 एवं वारदाना के साथ दिनांक 17.06.21 को बरामद किया गया था। जिस पर से थाना गोरमी पर अप0क0 180/21 धारा 34 (2).49क आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। बरामद माल:- कुल 9 केन जिसमें 450 लीटर ओपी शराब, सात पेटी प्लेन व मशाला शराब एवं बोलेरो गाडी क्रमांक एमपी 07 बीए 4043, एक ओमनी कार नम्बर एमपी 07 बीए 4351 एवं एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का, शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20000 नग, क्वार्टर के ढक्कन 15000 नग, रेपर 15000 नग होलोग्राम स्टीकर 10000 नग, कागज के गत्ते 500 नग कुल कीमती 21 लाख रूपए।






