No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दंदरौआधाम में 24 घण्टे कीर्तन, भजन एवं रामचरितमानस का पाठ हो रहा है। यहां पर साक्षात् हनुमान जी विराजमान हैं। ऐसी जगह तो स्वर्ग के समान हो जाती है। यहां आकर मन बहुत ही आनंदित हुआ। दंदरौआधाम बहुत रमणीय स्थल है, यहां के महाराज जी बहुत तपस्वी है। महंत श्री रामदास महाराज ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा में हनुमंत वाटिका के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि आपके आदेश का पालन होगा। इस मौके पर रामवरन पुजारी, पं. राजकुमार, जलज त्रिपाठी, पं. भोलाराम शर्मा प्राचार्य, अंबरीश आचार्य, पवन शास्त्री, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button