मेहगांव पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, किया कस्बा भ्रमण

मेहगांव। मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा व्हीसी में दिए गए दिशानिर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश खरबूसे के निर्देश अनुसार शनिवार को मेहगांव में एसडीओपी आरकेएस राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी कार्यालय तथा थाना मेहगांव के स्टाफ के साथ संपूर्ण कस्बे में पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान भिण्ड तिराहा, गोरामी तिराहा, ग्राम गढ़ी, हाट बाजार, सराफा मार्केट, ग्राम पचेरा का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु रोड पर खड़े वाहनों को हटवाया गया, चालकों को निर्देश दिए गए कि आइंदा रोज रोड पर वाहन खड़े न करें, साइड से वाहन न लगाएं हाथ ठेला चालकों को भी रोड के किनारे लगाने की हिदायत दी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ग्राम गढ़ी और पचेरा में लोगों से संवाद किया तथा अपील की समय-समय पर पुलिस का सहयोग करें, अपराध तथा अपराधी की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।




