No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्व विधायक कटारे ने अटेर में किया नारी सम्मान योजना का शुभारंभ

भिण्ड। मप्र में कांग्रेस ने ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर इसकी शुरुआत मंगलवार को अटेर के पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने सुरपुरा क्षेत्र के ग्राम क्यारीपुरा में एक सैकड़ा महिलाओं के फार्म भरवाकर की।
इस मौके पर पूर्व विधायक कटारे ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो नहीं वचन पत्र है और प्राण जाए पर वचन न जाई रीत के अनुसार हम अपना हर वचन निभाएंगे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हमने हिमाचल में भी इस योजना की शुरुआत की है और राजस्थान में भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब मप्र में भी कांग्रेस सरकार बनने पर हम पूरी ईमानदारी से इन वचनों का पालन करेंगे और आपको प्रति महीना 1500 रुपए आपके खाते में आएंगे और 11.50 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान योजना के लिए कोई भी श्रेणी नहीं है और इसके लिए सभी महिलाएं पात्र हैं।

a

Related Articles

Back to top button