No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार मुनिराज की निर्मम हत्या, कांग्रेस सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दिया : ओपीएस भदौरिया

राज्यमंत्री भदौरिया ने कर्नाटक में जैन संत की हत्या की कड़े शब्दों में की निंदा

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा जैन आचार्य कामकुमार मुनिराज कि निर्मम हत्या कराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस कि कर्नाटक सरकार संत, गाय, जन एवं हिन्दुत्व विरोधी सरकार है। जो संतों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। हत्या के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है, इसकी में कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। आचार्य जी के चरणों में भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि पूज्य जैन आचार्य कामकुमार नंदी मुनिराज की हत्या जैन समाज के ऊपर ही नहीं, वल्कि सर्व समाज के संतों के साथ कांग्रेस की कर्नाटक सरकार द्वारा कठोर आघात किया गया है। जैसे ही उनकी सरकार बनी मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही हत्या और अपराध का उद्योग पूरे प्रदेश में फैल गया, लोगों की हत्या करवाना, गायों को कटवाना, और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की धमकियां देकर प्रदेश के हिंदुत्व समाज के ऊपर कुठाराघात किया गया है। उन्होंने कहा कि जैन आचार्य जोकि सर्व समाज को अपनी अमृतवाणी के साथ मार्गदर्शन करते रहे और कर्नाटक सरकार ने अपराधियों को खुला संरक्षण देकर यह निर्मम हत्या उनकी नाक के नीचे होती रही और सरकार देखती रही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ही नहीं मप्र के कांग्रेस नेता भी संत विरोधी बातें कर उन पर उंगली उठाने का प्रयास कर रहे हैं, अभी हाल ही में लहार में प्रमुख धार्मिक स्थल रावतपुरा सरकार के महंत रवि शंकर महाराज पर भी अपमानित टिप्पणी कर अपना संत विरोधी चरित्र जनता के सामने उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि परम पूजनीय संत आचार्य कामकुमार नंदी मुनिराज ने अपना संपूर्ण जीवन कठिन तपस्या के साथ व्यतीत किया। जिन्होंने अपना परिवार छोडक़र महावीर स्वामी के विचारों को समाज तक पहुंचाने का काम कर रहे थे और सर्व समाज भी उनसे आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास पहुंचता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खांगड़े, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर जैन समाज के आचार्य की हत्या के पीछे क्या षड्यंत्र है? कर्नाटक में सरकार नहीं अपराधियों का बोल बाबा चल रहा है, हर रोज किसी न किसी की निर्मम हत्या हो रही हैं, जिससे कर्नाटक प्रदेश हिंसा का हब बन गया है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की तर्ज पर कर्नाटक सरकार लोगों की हत्या कराने में आतुर हो गई है और अपराधी खुलेआम सडक़ों पर घूम कर घटनाओं को घठित कर रहे हैं और पुलिस उनके सामने घुटने टेक कर नत मस्तक हो रही है।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व जैन समाज के साथ न्याय दिलाने के लिए कंधों से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए, ताकि जनता पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सके।

a

Related Articles

Back to top button