No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

काशीपुरा में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्र का हुआ शुभारंभ

भिण्ड। सेवा भारती भिण्ड द्वारा ऊमरी खण्ड के काशीपुरा ग्राम में शुक्रवार को बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अरुण जैन, सचिव उमेश भदौरिया, नवल सिंह भदौरिया मंचासीन रहे।
सेवा भारती के सचिव उमेश सिंह भदौरिया ने बाल संस्कार केन्द्र के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतिदिन दो घण्टे का अध्ययन, अध्यापन व नैतिक शिक्षा, योग शिक्षा इस बाल संस्कार केन्द्र में दी जाएगी। अभी तक संस्कार केन्द्र में 40 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। संस्कार केन्द्र में प्रतिदिन अल्पाहार की भी व्यवस्था ग्रामीणजनों द्वारा की जाएगी। बाल संस्कार केन्द्र के शुभारंभ पर काशीपुरा सरपंच गयाराम बघेल, बिल्होरा सरपंच रामसिंह, रघुनाथ सिंह, राजेश सिंह बघेल, गजेन्द्र सिंह एवं काशीपुरा के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button