No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

NSUI नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बने अंकित तोमर, तोमर ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का जताया आभार।

NSUI नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बने अंकित तोमर।

नेशनल स्टूडेंटस यूनियन ऑफ़ इंडिया कि अभी हाल ही में बरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा एक नवीन कार्यकारिणी घोषित कि गयी, जिसमे भिंड जिले के लिए मेहगांव से विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह तोमर कि कार्य सैली को देखते हुए संघ व पार्टी के बरिष्ठ नेतृत्व ने भिंड जिले के लिए अंकित तोमर को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।
जैसे ही इसकी जानकारी भिंड जिले के छात्रों को मिली तो उनमे उत्साह और उमंग कि किरणे दौड़ने लगी क्यूंकि पिछले कई समय से श्री तोमर जी छात्रों के हित में लड़ाई लड़ रहे है और उनके कंधे से कन्धा मिलाकर चलते हैं।
तोमर ने कहा कि NSUI के बरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा जो मुझे पद दिया गया उस पद पर मै पूरी मेहनत और लगन से काम करुँगा और हमेशा छात्र हित में काम करुगा, बरिष्ठ नेतृत्व का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

a

Related Articles

Back to top button