No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जन शिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान नोएडा की डायरेक्टर डॉ. पूनम सिन्हा के निर्देशन में पांच दिवसीय उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण निसबड एवं जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के संयुक्त रूप से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत बीरेन्द्र वाटिका लहार रोड स्थित संचालित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में 16 से 20 मई तक किया गया। जिसमें प्रथम दिन कार्यक्रम का उदघाटन मां सरस्वती का पूजन कर प्रारंभ किया।
कार्यक्रम समन्वयक उमाचरण राजपूत ने माइक्रो लैब आइस ब्रेक्रिंग के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का आपस में परिचय प्राप्त करना, स्मारण शक्ति में बृद्धि करना, रेपो स्टेबलाइजेशन करना एवं फैमिलियर बनाना इत्यादि के बारे में बताया। इसके बाद उद्यमी का अर्थ तथा उद्यमी का सक्षमताओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। उपलब्धी प्रेरणा को भी धारणों द्वारा समझाया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संतोष दुबे ने मोटीवेशलन उदाहरण बताए।

द्वितीय दिवस बाजार सर्वेक्षण तथा बाजार प्रबंधन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को उदाहरण पूर्वक समझाया गया। तीसरे दिन व्यवसायिक संभावनाओं वित्तीय प्रबंधन के तत्व तथा व्यवसायिक संप्रेषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। चौथे दिवस इकाई भ्रमण के अंतर्गत गुरूकृपा औद्योगिक इकाई का भ्रमण कराया गया तथा सफल उद्यमी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने अपने अनुभवों व सफलता के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। व्यवसायिक स्थापना से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को सटीक उत्तर द्वारा शांत किया गया। अंतिम सत्र में कार्यमक्रम समन्वयक ने विस्तार पूर्वक समझाया। पंचम दिवस में शहरी अजीविका मिशन के प्रबंधक अमरीश शुक्ला ने अजीविका से संबंधित विभिन्न घटको तथा शासकीय ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा बैंक प्रबंधक महेन्द्र सिंह ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक ने डिजिटल मार्केटिंक के बारे में समझाया।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन असिसमेंट एवं फीडबैक लिया गया तथा सभी अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और व्यवसाय स्थापित करने में हमेशा मार्गदर्शन एवं सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रशिक्षणाथियों द्वारा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी के लिए निसबड एवं जन शिक्षण संस्थान को धन्यवाद दिया, जिनकी बजह से इतना अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह, अंजली शर्मा, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, अबधेश शर्मा, रूबी शर्मा, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, सविता श्रीवास, मधू सोलंकी, रामजानकी, प्रीती आदि प्रशिक्षिका उपस्थित रहीं।

a

Related Articles

Back to top button