मुरैना के दिव्यांगजनों ने पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी,एक्टर प्रवीण डबास ने किया पुरस्कृत।

मुरैना के दिव्यांगजनों ने पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी,एक्टर प्रवीण डबास ने किया पुरस्कृत।
मुरैना 24 मई 2023/सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा स्पर्श भवन भोपाल के आदेशनुसार 16 मई 2023 को राज स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुरैना जिले की रामविलासी धाकड़ 50 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल, अयोध्या बाई ने 40 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अर्जित किये। इन दोनों दिव्यांग महिला अलग-अलग वजन के ग्रुप में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मुरैना जिले में आयोजित स्पर्धा में प्रथम रही। पुरुष वर्ग में निरंजन गुर्जर ने 60 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग पूर्व में भी जिले स्तर पर आयोजित पंजा कुस्ती स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, एवं दुबई में आयोजित स्पर्धा में तृतीय स्थान पर रहे थे।
सामाजिक न्याय केबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल एवं आयुक्त निशःक्तजन मध्यप्रदेश संदीप रजक ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर दिव्यांगजनों का उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर मुंबई से से आई प्रो पंजा की ओनर एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी एवं एक्टर प्रवीण डवास की ओर से नगद पुरस्कार क्रमशः गोल्ड मेडल पर 7500 रुपए एवं सिल्वर मेडल पर 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुरैना पहुंचने पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने दोंनो दिव्यांगों को मेडल देकर सम्मानित किया।


