No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की एफएलसी की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की एफएलसी जून के प्रथम सप्ताह में होना संभावित है, की तैयारी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नरेश पाल सिंह, जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग केके शर्मा, डीआईओ एनआईसी भिण्ड, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी मौर्य, कार्यपालन यंत्री, पीआईयू, प्राचार्य आईटीआई योगेश शर्मा, मुख्य नपा अधिकारी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की एफएलसी हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर ईवीएम वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम स्थापित करने, बिजली व्यवस्था, गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कूलर एवं पेयजल व्यवस्था, मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को बाहर रखने हेतु अलमारी, निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का एक फ्लैक्स बनवाकर लगाने एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कढ़ाई से पालन करने निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button