No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मप्र में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं : बरैया

कांग्रेस के चंबल संभाग प्रभारी फूलसिंह बरैया के प्रथम आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

मेहगांव/भिण्ड। कांग्रेस के चंबल संभाग प्रभारी फूलसिंह बरैया के प्रथम आगमन पर जिले की सीमा प्रारंभ होते ही मालनपुर से लेकर भिण्ड तक भव्य स्वागत किया गया। स्वागत की वेला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखाई दिया। मेहगांव में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पण्डाल लगाकर व सडक़ पर खड़े लोग हाथों में लिए फूल मालाएं लेकर संभाग प्रभारी के स्वागत में जोश के साथ नजर आए।कन्हारी रोड से शुरू हुए स्वागत समारोह में ब्रजकिशोर शर्मा कल्लू, रामहरी शर्मा एडवोकेट, राहुल भदौरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रामहरी शर्मा एडवोकेट के मंच पर पहुंचे बरैया ने सभापती राकेश सिंह भदौरिया को माला पहनाकर सम्मानित किया।
तत्पचाश्त गीतांजलि मैरिज गार्डन भिण्ड में मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फूलसिंह बरैया ने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सिस्टम में काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी गरीब, पीडि़त, शोषित व्यक्ति की आंखों में आंसू एक बार देखा जा सकता है, मगर सरकार बनने के बाद दूसरी बार उसकी आंखों में आंसू आपके कार्य व्यवहार और सिस्टम की नाकामी होगी। इसलिए हमें आज अपने आपसे वादा करना होगा कि हमारी कार्य प्रणाली का सिस्टम चुस्त दुरुस्त होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज कार्यक्रम में अनेक जगहों पर कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं और फलों से तौल स्वागत किया, अच्छी बात है। मगर सिस्टम उचित न होने के कारण कितनी अव्यवस्था हुईं। कोई अधिक का हकदार हुआ, किसी को कुछ नही,ं बस यही हमारा तरीका एक उचित प्रबंधन का होना चाहिए कि कोई कहीं हमारे सिस्टम की गलती से अछूता न रहे, आज हम सबको उचित प्रबंधन बनाने व बनाए रखने की महती आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि मेरा यहां आना जिस उद्देश्य के लिए था उस उद्देश्य के प्रति उचित प्रबंधन के अभाव में आज हम सब उचित प्रबंधन हेतु ठोस कदम उठाए और आगामी 2023 में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकप्लि हों।
जनपद पंचायत मेहगांव के सभापति राकेश सिंह भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस में होना अलग बात है, कांग्रेस के लिए होना अलग। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गहन चिंतन, मनन की आवश्यकता है। 2023 का चुनाव करो-मरो की तर्ज पर है इसमें जरा सी चूक भी गहरे घाव देने वाली हो सकती है। उन्होंने कहा कि नौ अक्टूबर 2020 शक्ति गार्डन मेहगांव की सभा, 27 अक्टूबर 2020 मण्डी प्रांगण गोरमी में विशाल सभा, 31 अक्टूबर 2020 सरस्वती स्कूल के सामने बस स्टेण्ड मेहगांव में हुई विराट सभा को देखकर चंबल संभाग के मसीहा का दिल दहल गया, मुख्यमंत्री और मसीहा ने मेहगांव व अमायन में रोड शो किया, मेहगांव विधानसभा उपचुनाव की सीट न भाजपा जीती न मसीहा, कांग्रेस के उम्मीदवार की विफलताओं के कारण पराजय का मुंह देखना पड़ा, समय रहते अगर कांग्रेस ने चमक-धमक और सपरेटा वाली दुकानों को देखकर टिकट दिया तो स्थिति क्या होगी कहा नहीं जा सकता।
राजीव कांकर ने फूलसिंह बरैया को बड़ा हार पहनाकर किया स्वागत
मप्र कांग्रेस कमेटी के वचन पत्र के सदस्य एवं संगठन समन्वयक चंबल संभाग के वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया भिण्ड मंगलम सेक्टर बीएलएवी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे। चंबल संभाग प्रभारी फूलसिंह बरैया के प्रथम आगमन पर मेहगांव बीएसएनएल कार्यालय के समीप समाज कल्याण प्रकोष्ठ भिण्ड एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी राजीव कांकर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूलों से बना बड़ा हार पहनाकर कर ढोल नगाड़े, आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया किया। चंबल संभाग प्रभारी फूलसिंह बरैया अपनी गाड़ी से उतरकर राजीव कांकर के मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व फूलसिंह बरैया जिंदाबाद के नारे लगाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

a

Related Articles

Back to top button