No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएम जनसेवा अभियान-2 में प्राप्त आवेदनों का सभी अधिकारी करें समय सीमा में निराकरण : कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर कई अधिकारियों को नोटिस एवं वेतन काटने के निर्देश

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम जेपी सैयाम, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में जनसेवा अभियान-2 अंर्तगत सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की सभी विभाग लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 31 मई तक चलने वाले जनसेवा अभियान के संबंध में संबंधित विभागों की 67 सेवा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनसेवा अभियान-2 के एक घटक अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में 50 प्रतिशत से अधिक शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर समस्त नगरीय निकाय सीएमओ को बधाई दी साथ ही सीएमओ भिण्ड एवं गोहद को निराकरण प्रतिशत बढ़ाने निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में 50 प्रतिशत से अधिक शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग टीम को बधाई दी। उन्होंने ऊर्जा विभाग में संतुष्टि प्रतिशत अच्छा होने पर टीम को बधाई दी।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टि प्रतिशत से कम होने पर भिण्ड ग्रामीण, भिण्ड शहरी, मौ, अटेर, गोरमी, बरोही सीडीपीओ को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टि प्रतिशत से कम होने पर बीईओ अटेर एवं बीईओ भिण्ड एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एमजेएस महाविद्यालय परिसर में लगे पौधों की समय-समय पर मॉनिटरिंग ना करने, कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमओ भिण्ड एवं एमजेएस के प्राचार्य का दो सप्ताह का वेतन काटने निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आपत्ति निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना, उपार्जन खरीदी केन्द्र व्यवस्था, ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता सर्वेक्षण, जल जीवन मिशन योजना, सामान्य निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियां सहित अन्य समय सीमा संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की।

a

Related Articles

Back to top button