No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महाप्रबंधक एवं उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड के महाप्रबंधक आरएस गुप्ता एवं उपायुक्त सहकारिता विभाग भिण्ड एमएल सुलिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की कार्रवाई संचालित है। उक्त माफी योजना की समीक्षा में यह पाया गया कि पोर्टल पर दर्ज आवेदनों की संख्या अत्यंत कम है, जिसके कारण जिले की छवि धूमिल हो रही है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उक्त माफी योजना की समुचित मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है, जोकि अत्यंत ही आपत्तिजनक है। यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है। कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देशित कर कहा है कि दो दिवस में प्रगति बढ़ाए जाने हेतु समुचित कार्रवाई करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु वरिष्ठ को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही इस संबंध में अपना जबाव भी 24 घण्टे में प्रस्तुत करें।

a

Related Articles

Back to top button