No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चार वर्ष पूर्व हुई लूट के आरोपी को मेहगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेहगांव। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में असामाजिक तत्वों एवं गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ तथा चोरी व लूट की वारदातों की पतारसी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है। इसी कड़ी में एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने गत शुक्रवार को तकनीकी मदद तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर चार वर्ष पूर्व हुई लूट की घटना में एक संदेही को हिमाइयापुरा थाना बिजोली जिला ग्वालियर में दबिश देकर पकड़ लिया है।

पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया कि 20 अगस्त 2019 की शाम को मौ रोड पिपरौली मोड़ पर मोटर साइकिल चालक को रोककर एक सोने की चेन, एक मोवाईल व पांच हजार रुपए नगदी छीन लिए थे। संदेही द्वारा लूट करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा रिमाण्ड के दौरान छीना गया सामान आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन व तीन हजार रुपए नगदी बरामद किए गए।
यह है घटनाक्रम-
जानकारी के अनुसार गत 22 अगस्त 2019 को फरियादी राजीव पुत्र परमाल सिंह गौर निवासी पिपरौली ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 20 अगस्त 2019 की शाम आठ बजे उसकी मोटर साइकिल को रोककर एक सोने की चेन, एक मोवाईल व पांच हजार रुपए नगदी छीन लिए थे। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र.320/2019 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका-
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, सउनि रामप्रसाद, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाराशर, आरक्षक गौरीशंकर, मायाराम, हेमंत सिंह, सैनिक केदार सिंह की मुख्य भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button