5 लाख 44 हजार की कुल मशरूका जिसमें अवैध शराब एवं वाहन को भिंड एसपी के निर्देश पर पावई एवं सुरपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा।

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में लगातार बदमाशों माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है इसी श्रंखला में थाना सुरपुरा एवं थाना पावई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब मय महिन्द्रा पिकअप को 30 पेटी सहित पकडा है। भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान व एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में एवं एस.डी.ओ.पी अटेर सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अवैध कारोबारियों के धरपकड अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में थाना सुरपुरा एवं थाना पावई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मुखविर की सूचना पर से ग्राम किशुपुरा पशु अस्पताल के पीछे से अवैध शराब 30 पेटी मय महिन्द्रा पिकअप के पकड़ी गई जिसमें अवैध शराब की कीमत लगभग 144,000 रु0 हैं। एवं वोलेरो पिक अप की कीमत 4 लाख रूपये है। कुल मसरूका 5 लाख 44 हजार को जप्त किया गया है। । आरोपी के मौके से फरार होने से आरोपी की तलाश जारी है। सराहनीय भूमिका – उक्त कार्य में थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर सउनि मुकेश, आर. सुदीप सिंह तोमर, अनिल सिंह तोमर, अनिल जाट, अशोक यादव, अजय सिकरवार, सुरेन्द्र, वासुदेव, रघुनंदन, यदुबीर, अरविन्द्र एवं 100 डायल चालक भारत सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।


