पूर्वजों द्वारा किए गए कार्य बेटों को मिलना सौभाग्य : संजीव सिंह
62 लाख 21 हजार की लगात से पुलिस लाइन से जंतू बाबा की बगिया तक बनेगी सीसी रोड

भिण्ड। चतुर्वेदी नगर वार्ड क्र.22 में पुलिस लाइन से जंतू बाबा की बगिया तक सीसी रोड जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके लिए रविवार को सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन किया। यह सीसी रोड 62 लाख 21 हजार 195 रुपए की लागत से बनेगी। वार्डवासियों ने बताया कि यह वार्ड की प्रमुख रोड है, जो वर्षों से अधूरी थी। यह रोड वर्षों पहले विधायक संजीव सिंह के पिता तात्कालीन सांसद डॉ. रामलखन सिंह ने बनवाई थी। जिसके बाद आज उसका पुन: भूमिपूजन किया जा रहा है।
इस अवसर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि पूर्वजों के कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जिस बेटे को मिले वह बहुत सौभाग्यशाली होता है। आज वह सौभाग्य मुझे मिला है जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद आदेश अरेले नानू, बिहारी राजावत, ब्रजेश राजावत, दिलीप सिंह, जंगबहादुर सिंह, पप्पू मिश्रा, कमल भदौरिया, खजान सिंह, कक्कू भदौरिया, महेश पण्डा, छुट्टू राजावत, रजत मिश्रा, अनुरुद्ध कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



