No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली में साक्षी की हत्या से सरकार पर लगे सवालिया निशान : माहौर

भिण्ड। दिल्ली में साक्षी की जिस तरीके से एक युवक द्वारा की गई, हत्या पर केन्द्र एवं राज्य सरकार पर माकपा नेता एवं पूर्व गोहद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर ने सवालिया निशान साधा है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा नेता प्रेम नारायण माहौर ने केन्द्र सरकार पर कानून व्यवस्था पर अंकुश नहीं रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस युवक ने दिल्ली की लडक़ी साक्षी पर 35 बार चाकू से हमला किया और पत्थर पटक-पटक कर उसकी हत्या की गई वह बेहद शर्मनाक घटना है, इस प्रकार से की गई हत्याओं पर रोक लगाई जाने एवं अभियुक्त को कड़ी सजा दिए जाने की मांग उन्होंने की है।
वहीं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मप्र की प्रांतीय सचिव शोभा माहौर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसी जघन्य हत्या हमारे समाज की व्यवस्था में एक कलंक है, ऐसी वारदातें नहीं रोकी गईं तो लड़कियों का जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा। इस वारदात के लिए दिल्ली राज्य एवं केन्द्र सरकार दोषी है। उन्होंने सरकारों पर विफलता का आरोप लगाया तथा कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। गोहद की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं महिला नेत्री गुड्डीबाई माहौर ने भी जघन्य हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होंने ऐसी क्रूरतम वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम ने प्रतिक्रिया में कहा है कि शीघ्र माकपा की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लड़कियों एवं महिलाओं के साथ हो रही वारदातों पर रोक लगाए जाने के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button