No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है : प्रो. शर्मा

हम फाउण्डेशन द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड। विश्व जनसंख्या दिवस पर हम फाउण्डेशन सिटी शाखा एवं विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर संगोष्ठी का आयोजन बीटीआई रोड स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हम फाउण्डेशन के प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना ने की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, सिटी शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय, विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष योगेश शर्मा, शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं, मगर जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग असीमित हो रहा है, संयुक्त परिवार का विघटन, बेरोजगारी की बढ़ोतरी, पर्यावरण का असंतुलन, सरकार की योजनाओं का सफल तरीके से जमीन पर नहीं उतरना या मानव के सर्वांगीण विकास में बाधा पहुंचाना सभी का प्रमुख कारण जनसंख्या वृद्धि है।
अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति खेतों में जागरुकता और संगठनों के माध्यम से हम सबको प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरुकता का संचार किया जाए सके। कार्यक्रम के आयोजक एवं हम फाउण्डेशन सिटी शाखा के अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि दर उपलब्ध संसाधनों की वृद्धि दर से जब अधिक होती है तो उसे जनसंख्या विस्फोट कहा जाता है। जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार को कानून बनाना चाहिए।
निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित
विश्व जनसंख्या दिवस पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जनसंख्या की बढ़ोतरी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

a

Related Articles

Back to top button