अपराध
गांजे की खेती पर एसपी की दविश, मौके पर एसडीओपी व थाना प्रभारी भी दल बल के साथ।

गांजे की खेती पर एसपी की दविश, मौके पर एसडीओपी व थाना प्रभारी भी दल बल के साथ।भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में मुखबिर की सूचना पर भिंड एसपी मनीष खत्री ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए एसडीओपी अवनीश वंसल,लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी एवं पुलिस फोर्स के साथ हरे गांजे की खेती पर दबिश दी, जिसमें करीब 250 से अधिक हरे गांजे के पौधे पुलिस द्वारा उखाड़ कर क़ब्ज़े में लेकर कार्यवाही की गई, साथ ही एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पकड़े गए गांजे की खेती की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।



