No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खुशियों की दास्तां : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहने दे रहीं मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद

जयश्री दिला सकेंगी अपने नाती-पोता को खिलौने और चॉकलेट

भिण्ड। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से जहां बहनों की आर्थिक परेशानियां कम हो रहीं हैं तो वहीं वे एक हजार रुपए पाकर बहुत खुश भी हैं। साथ ही इस योजना को शुरू करने पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त कर रही हैं।
भिण्ड जिले के ग्राम मसूरी निवासी जयश्री भदौरिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजनांतर्गत उनके बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि आ गई है और इससे वह बहुत प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि इस राशि से अपने नाती-पोता की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर सकेंगी, अब उनके नाती-पोता खिलौने और चॉकलेट के लिए निराश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज भैया ने हम महिलाओं की समस्याओं को समझा, इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।


अरुणा कर सकेंगी बच्चों की जरूरतों को पूरा
बहनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर चलायी गयी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सभी बहनों के जीवन में खुशियां लेकर आई है। वार्ड क्र. भिण्ड निवासी अरुणा भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई गई। जिसके अंतर्गत मेरे खाते में एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। इस राशि से अपने बच्चों को कॉपी-किताब, पेंसिल सहित अन्य छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकूंगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अरुणा भदौरिया एवं उनका परिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर रहा है। अरुणा भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी समय में तीन हजार रुपए देने की घोषणा की गई है, उसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद।
संध्या दिलाएंगी अपने बच्चों को नए कपड़े
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चहूंओर प्रशंसा की जा रही है, प्रशंसा करने वालों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित हितग्राहियों में वार्ड क्र.एक भिण्ड निवासी संध्या भदौरिया भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देने का जो वादा किया था वह उन्होंने निभाया है। मेरे बैंक खाते में भी योजना के तहत एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। संध्या भदौरिया कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना के तहत जब उनके बैंक खाते में राशि प्राप्त होने का मैसेज उनके मोबाइल पर प्राप्त हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। फिर उन्होंने निर्णय लिया है कि इस राशि को खाते से निकालकर अपने बच्चों को नए कपड़े दिलाएंगी। वेहती हैं कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बनाई गई लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया का कोटि-कोटि धन्यवाद।

a

Related Articles

Back to top button