No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़

मालनपुर में चलती बस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां।

जन क्रांति 24 प्रदीप राजावत भिंड /मालनपुर में चलती बस में लगी भीषण आग बस एवं बस पर रखी बाइक वह सवारियों का सामान जलकर हुआ खाक।भिंड जिले के मालनपुर हरीराम की कुईया पर भिंड से अहमदाबाद जाने वाली बस में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग। भिंड की तरफ से आ रही बस में अचानक लगी आग बस रोककर आनन-फानन में सवारियों को उतारा।धू-धू कर जलने लगी बस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगी आग बुझाने में।फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं, लेकिन सवारियों का सामान एवं उच्च बाइक जोकि बस की छत पर रखी थी वह जलकर हुई खाक।चलती बस में आग लगने से सड़क जाम करीब 3 से 4 दमकल पहुंची आग बुझाने।
स्लीपर बस जो कि भिंड से अहमदाबाद जा रही थी जिसमें सवारियों के बताए अनुसार 35 सवारियां मौजूद थी।

a

Related Articles

Back to top button