No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भाजपा की विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर राज्यमंत्री भदौरिया एवं सांसद संध्या राय ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

जनसभा में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ एवं वरिष्ठ नेतागण करेंगे संबोधित

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने को लेकर महाजनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में भाजपा की विशाल आमसभा 28 जून को आयोजित की जा रही है। जिसमें भिण्ड एवं दतिया संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले के कार्यकर्ता सभा स्थल मेहगांव में पहुंचेंगे। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जनसभा के प्रभारी डॉ. रमेश दुबे ने सभा स्थल कृषि उपज मण्डी प्रांगण का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी एवं संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, दतिया जिले के विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गण शामिल होंगे। जनसभा स्थल पर 15 हजार से अधिक लोग शामिल होने के लिए 28 जून को दोपहर 12 बजे कृषि उपज मण्डी प्रांगण मेहगांव पहुंचेंगे। दोनों जिले में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारियों ने जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है। दतिया जिले से विधानसभा क्षेत्र भाण्डेर, दतिया, सेवड़ा के सभी कार्यकर्ता एवं आमजन अपने-अपने वाहनों से सुबह नौ रवाना होकर सीधे कार्यक्रम स्थल मेहगांव पहुंचेंगे। भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र भिण्ड, मेहगांव, लहार, गोहद, अटेर के कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों के साथ सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे और 12 बजे कार्यक्रम स्थल मेहगांव में पहुंचेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं जनसभा प्रभारी डॉ. रमेश दुबे ने कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं के आने जाने की व्यवस्था हेतु बैठक व्यवस्था मंच, पण्डाल, स्वच्छता, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श हुआ। अतिथि सम्मान एवं स्वागत मंचासीन अतिथियों तथा मेहगांव में ऐतिहासिक स्वागत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के मण्डल गोरमी तथा जिले के समस्त कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुका स्वागत अगवानी करेंगे। जिला अध्यक्ष नरवरिया एवं डॉ. दुबे ने दोनों जिले के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सभी जनों को आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम में जनसभा को ऊर्जावान बनाकर राष्ट्रीय नेता तरुण चुघ के ओजस्वी उदबोधन को सुनें। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, मेहगांव नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button