No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवजीवन संस्कार सेवा समिति ने गरीब बेटी की शादी में दिए उपहार

भिण्ड। नवजीवन संस्कार सेवा समिति के सहयोग से बाल्मीकि समाज की गरीब बेटी की शादी में सप्रेम सामान भेंट किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य प्रमोद शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, शिवेन्द्र सिंह राजावत नवजीवन संस्कार सेवा समिति की तरफ से भेंट लेकर बहन के घर गए, जिसमें गोदरेज की अलमारी, दरवाजे के बर्तन, पांच साडिय़ां, गिफ्ट, अनाज, दोना-पत्तल, लडक़े के लिए कपड़े भेंट किए। सदस्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि ऐसी बहनें जो अत्यधिक गरीब हैं, उनकी शादी में नवजीवन संस्कार सेवा समिति सहयोग करती है और आगे भी करती रहेगी। अभी तक समिति द्वारा 22 बहनों की शादी में मदद की जा चुकी है, जो आगे भी जारी रहेगी।

a

Related Articles

Back to top button